विशेष संदेश कोटा सिटी एसपी के द्वारा – कोचिंग छात्रों को शिकंजे में लेना चाहते है साइबर ठग
विशेष संदेश: कोटा सिटी के छात्रों के लिए एक चेतावनी
कोटा, भारत की कोचिंग राजधानी, जहाँ हर साल लाखों छात्र अपने सपनों की उड़ान भरने आते हैं, आज एक नए खतरे की जद में है। यह खतरा है साइबर ठगी का। कोटा शहर के एसपी, डॉ. अमृता दुहन ने हाल ही में एक विशेष संदेश जारी करते हुए छात्रों को सावधान रहने की अपील की है।
साइबर ठगी: एक बढ़ती हुई समस्या
साइबर ठगी ने अपने जाल को विस्तारित करते हुए अब कोटा के छात्रों को निशाना बनाया है। इस डिजिटल युग में, जहाँ हर छात्र ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, टेस्ट सीरीज और अन्य शैक्षणिक सहायता के लिए इंटरनेट पर निर्भर है, साइबर ठग इसे अपना शिकार बनाने की फिराक में हैं।
चेतावनी के मुख्य बिंदु
- फिशिंग अटैक्स : ठग ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए फिशिंग अटैक करते हैं, जिसमें वे छात्रों को फर्जी वेबसाइट पर ले जाकर उनकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं।
- स्कॉलरशिप और फीस रिफंड के झांसे : कई बार ठग छात्रों को स्कॉलरशिप या फीस रिफंड का झांसा देते हैं और उनसे बैंक डिटेल्स मांगते हैं।
- फेक ऑनलाइन क्लासेज/टेस्ट सीरीज: ठग फेक ऑनलाइन क्लासेज या टेस्ट सीरीज का विज्ञापन देकर छात्रों से पैसे ले लेते हैं।