अभय कुशवाहा का इस्तीफा: तेजस्वी यादव को मिला एक और बड़ा झटका
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका दिया है। अली अशरफ फातमी के बाद जदयू के एक और वरिष्ठ नेता अभय कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है। अभय कुशवाहा ने कहा हम लोग राजद के हाथों को मजबूत करेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे।अभय कुशवाहा ने कहा कि जो भी दलित, पिछड़ा और गरीब और वंचितों की लड़ाई लड़ने वाले जो लोग हैं, हम लोग निश्चित रूप से उनके साथ जाएंगे और उनके हाथों को मजबूत करेंगे।
नीतीश कुमार पर समय नहीं देने का लगाया आरोप
नीतीश कुमार पर मिलने के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाते हुए अभय कुशवाहा ने कहा कि हम लोग करीब 7-8 दिन से पटना में हैं। नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास में प्रतिदिन अर्जी लगाई। लेकिन उन्होंने (नीतीश कुमार) मिलने की तो छोड़िए फोन पर भी बात करने की जहमत नहीं उठाई।उन्होंने कहा कि आपके यहां (नीतीश कुमार) अगर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए टाइम नहीं तो फिर आखिर हम लोग क्यों अपना टाइम खराब करें। अभय कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से हम लोग राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को मजबूत करेंगे और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे।