देवरिया: बिना हेलमेट चलाने पर पुलिस ने लगाया संतोष कुमार पर आठ हजार का जुर्माना
देवरिया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने व बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं। शहर के कई चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी भी हो रही है। इसी क्रम में कोतवाली में तैनात सिपाही संतोष कुमार के विरुद्ध भी यातायात नियम के उल्लंघन में कार्रवाई की गई है। संतोष बिना नंबर की बाइक पर 21 अप्रैल को शहर में विभागीय कार्य से निकले थे। उस दौरान उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। इस पर यातायात पुलिस ने संतोष पर आठ हजार रुपये का जुर्माना काटा है।नंबर प्लेट को पढ़ने में दिक्कत हो तो आता है जुर्माने की श्रेणी में टीएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट को किसी तरह से डैमेज करना या नंबरों को ऐसी डिजाइन में लिखना, जिससे पढ़ने में दिक्कत हो जुर्माने की श्रेणी में आता है।
इसे लेकर वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाया जाता है। अब तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं। सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग जाने के बाद यह व्यवस्था खुद समाप्त हो जाएगी।बिना हेलमेट चलने वालों पर लगातार करवाई की जा रही है। इसी क्रम में बिना हेलमेट गुजर रहे संतोष कुमार पर आठ हजार का जुर्माना लगाया है। जिसे न्यायालय में जमा करवाना होगा।