सपा की ब्राह्मणों को साधने की कोशिश: हरिशंकर तिवारी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

akhilesh_yadav

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की जयंती के बहाने सपा ब्राह्मणों को साधने की जुगत में है। पांच अगस्त को बड़हलगंज में आयोजित संगोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आने की सहमति पहले ही दे दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं, प्रदेश के कई जिलों से ब्राह्मण संगठनों के लोग शामिल होने वाले हैं।पांच अगस्त को हरिशंकर तिवारी की जयंती पर उनके गांव के कुछ लोगों की ओर से उनकी प्रतिमा उनके पैतृक गांव टाड़ा में स्थापित करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन बिना अनुमति ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरा बनाने की बात कहकर प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

अब नेशनल पीजी कॉलेज, बड़हलगंज में पांच अगस्त की सुबह 11 बजे से ‘विकास की अवधारणा एवं जननायक पंडित हरिशंकर तिवारी’विषयक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व मंत्री के बेटे एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रण देकर आने का अनुरोध किया था।

अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल के माध्यम से आमंत्रण मिलने और अपने कार्यक्रम की व्यस्तता के बावजूद यह लिखा है कि कार्यक्रम में शामिल होने का पूरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम के संरक्षक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *