8 गांवों में फैली दहशत, हाथी को बगीचे में बांधने की व्यवस्था!

छपरा के एकमा में शनिवार को विसर्जन के दौरान एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने कई पोल तोड़ दिए। 2 कार, 3 बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। एक युवक को पटक-पटककर मार डाला। इस दौरान हाथी की पीठ पर बैठे दो बच्चों समेत तीन की 6 घंटे तक सांस अटकी रही। फिलहाल, शनिवार देर रात भड़के हाथी पर किसी तरह काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात हरदे चंवर में स्थानीय ट्रेंड महावत ने हाथी को शांत कर दिया। हालांकि, इस दौरान 8 गांव के लोग डर में थे। हाथी को शांत करके परसा के पीलवान टोला में ले जाकर पेड़ से बांध दिया गया। इसके बाद देर रात तक 7 ट्रेंड महावत हाथी को शांत करने में जुटे रहे। सभी महावत ने धीरे-धीरे हाथी पर काबू पाया।

हाथी को अभी भी भीड़-भाड़ इलाके से दूर रखा गया है। हाथी को शांत रखने के लिए बगीचे में बांधा गया है। जहां लोगों के जाने पर रोक लगा दिया गया है। हाथी सीवान जिला के अमलोरी निवासी आलोक सिंह का बताया जा रहा है। उसकी देखभाल एकमा के परसा स्थित महावत टोला निवासी हरसत मियां करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *