पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग

बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की गई। गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना के वक्त एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर भागता हुआ सुखबीर बादल की तरफ गया और उसने फायरिंग कर दी। तभी वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पिस्टल छीन ली।

सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेर लिया। घटना के बाद गोल्डन टेंपल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यक्ति की पहचान गुरदासपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य है।

अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने आरोप लगाया कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का एक साथी मार्केट कमेटी का चेयरमैन है। गोली चलाने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथी का भाई है।

अमृतसर देहात पुलिस के ADCP हरपाल सिंह ने कहा- हमारे द्वारा पास में ही सिक्योरिटी तैनात की गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा शरारत करने की कोशिश की गई, लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *