बसंत पंचमी कब? दूर करें हर कन्फ्यूजन, पंडित से जानें सरस्वती पूजा का सही मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय
अनूप पासवान/कोरबाः बसंत पंचमी हिंदू धर्म में एक मुख्य त्यौहार के रूम मे मनाया जाता है, जिसे वसंत ऋतु में माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इसे बसंत पंचमी के साथ श्री पंचमी, ज्ञान पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन अलग-अलग राज्यों में बड़े धूमधाम से मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है. प्रत्येक हिंदू धर्म को मानने वाले अपने घरों में भी विधि विधान से इस दिन पूजा पाठ करते हैं.
इस वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि कब पड़ रही है और पूजा के शुभ मुहूर्त को लेकर हमने ज्योतिष आचार्य पंडित अमरनाथ द्विवेदी से बातचीत की. पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 14 फरवरी को पड़ रही है. इसलिए 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाया जाएगा. इसी दिन शुभ मुहूर्त में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी.