भारतीय क्रिकेट ने खोया एक और महानायक, डेविड जॉनसन की अंतिम सांसें

david johnson (dead)

भारत के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson Died) ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बेंगलुरु में गुरुवार सुबह डेविड जॉनसन ने अपनी अंतिम सांसें ली। 16 अक्टूबर 1971 को जन्मे डेविड जॉनसन ने भारत की तरफ से 1990 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। भारत के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson Died) ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बेंगलुरु में गुरुवार सुबह डेविड जॉनसन ने अपनी अंतिम सांसें ली। 16 अक्टूबर 1971 को जन्मे डेविड जॉनसन ने भारत की तरफ से 1990 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर में कुल 2 ही टेस्ट मैच खेले। डेविड जॉनसन के अचानक दुनिया को अलविदा कहने के बाद भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। भारत के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह पूर्व भारतीय दिग्गज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दरअसल, बेंगलुरु में गुरुवार सुबह डेविड जॉनसन अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उनके अपार्टमेंट में उनका शव पाया गया। ऐसे में डेविड जॉनसन के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। डेविड के निधन के बाद कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

बता दें कि डेविड जॉनसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में 1996 में खेला था। हालांकि, डेविड का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट नहीं खेल पाए।उनका घरेलू क्रिकेट करियर भी शानदार रहा, जहां उन्होंने कर्नाटक के लिए खेलते हुए कई शानदार डोमेस्टिक कॉम्पिटेशन में हिस्सा लिया और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 1995-96 रणजी ट्रॉफी सीजन में देखने को मिला। भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने एक्स पर लिखा कि ये सुनकर काफी दुख हुआ कि मेरे क्रिकेट में साथी खिलाड़ी डेविड जॉनसन अब नहीं रहे। उनके परिवार वालों को सांत्वना। जल्दी चल गए ‘Benny’पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि डेविड जॉनसन का दुनिया को अलविदा कह जाने की खबर काफी दुखद हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार और करीबी लोगों को शक्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *