धर्म परिवर्तन के शक में गिरफ्तार: फर्रुखाबाद में पुलिस ने आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख और तीन लोगों को हिरासत में लिया

religious

फर्रुखाबाद जिले में मेरापुर थाना क्षेत्र के कुरार गांव में आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख ने एक घर में धर्मांतरण करा रहे शिक्षक समेत तीन लोगों को पकड़ा। घर में धर्म परिवर्तन के लिए लाई गईं गरीब परिवारों की 12 महिलाएं और सात पुरुष भी मिले। पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सह धार्मिक प्रमुख सर्वेश शुक्ला अन्य सहयोगियों के साथ रविवार सुबह करीब 11 बजे कुरार गांव पहुंचे। यहां मकान में महिलाएं उनके साथ बच्चे, पुरुष के अलावा तीन बाहरी लोग मिले। यह तीनों लोग महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बाइबिल का पाठ करा रहे थे। इस दौरान ढोलक पर संकीर्तन हो रहा था। टीम के मौके पर पहुंचते ही गांव के लोग इधर-उधर हो गए। पकड़े गए लोगों में कौशांबी निवासी मेरापुर इंटर काॅलेज का शिक्षक भी शामिल है। दिनेश सिंह तोमर ने तहरीर में बताया कि मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। आरोपी एक साल में कई गरीब हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं। आर्थिक लोभ में फंसकर गांव के भी दो लोग धर्म बदलवाने में सहयोग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वह गांव गए थे। यहां मौजूद महिलाओं ने झाड़-फूंक कराने की बात कही। मामले की जांच की जा रही है। सीओ कायमगंज ने बताया कि शिक्षक समेत हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *