Bihar News: लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार ने RJD के साथ कर दिया उलटफेर RJD के तीन नेता JDU से जुड़ें आइए जानें क्यों?

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों हो गई है। वहीं, बिहार में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी तेज है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को झटका दे दिया है। राजद (RJD) के कई नेताओं ने अब जदयू (JDU) का हाथ थाम लिया है। इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खेल पलट कर दिया है। उनकी पार्टी में कई दलों के नेता शामिल हुए हैं। इनमें RJD के कई नेताओं ने भी JDU पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि फ्लोर टेस्ट के बाद से नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। RJD के अब तक पांच विधायक पाला बदल चुके हैं।

बिहार में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी तेज है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को झटका दे दिया है। RJD के कई नेताओं ने अब जदयू JDU का हाथ थाम लिया है।


सभी लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मोहनियां विधानसभा की विधायक के अन्य दल में चले जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पार्टी के कार्यकर्ता पहले की तरह ही उत्साहित हैं तथा और अधिक जोश के साथ कार्य करते हुए भविष्य के चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने का निर्णय लिया गया।जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आजाद समाज पार्टी के डॉ. वीरेंद्र भास्कर, धनंजय सिंह यादव, राजद के शैलेंद्र कुमार सागर, प्रदीप राज व हरिवंश कुमार यादव शामिल हैं। पूर्व मंत्री संतोष कुमार विराला व लक्ष्मेश्वर राय भी इस मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *