यूपी में उपचुनाव की हलचल: सीएम योगी और सपा विधायक कर रहे हैं जोरदार कैंपेनिंग!

cm_yogi_ji

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। CM योगी आदित्यनाथ सभी सीटों पर जनसभा कर चुके हैं। सांसद-विधायक, मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष-महामंत्री इन सीटों पर दौरे कर रहे हैं। सपा के सांसद और विधायक भी कैंपेनिंग कर रहे हैं।

पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बसपा ने 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया। हालांकि, भाजपा और सपा ने अभी किसी भी सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन, संभावित प्रत्याशियों को तैयारी का इशारा कर दिया है।

जिन 10 सीटों में उपचुनाव होने हैं, उनमें कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के चलते खाली हुई, जबकि 9 विधायक अब सांसद बन चुके हैं। इनमें से 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं। अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी।

हॉट सीट अयोध्या की मिल्कीपुर में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, भाजपा से पूर्व विधायक गोरखनाथ का नाम टॉप पर है। इसी तरह अखिलेश यादव की सीट करहल में उनके भतीजे और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *