बिहार में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा बढ़ा: सीवान और सारण के 16 गांवों में 30 लोगों की जान गई, 45 की हालत गंभीर!
बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। सीवान और सारण के 16 गांवों में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 26 मौत सीवान में, 5 सारण में हुई है। आज गुरुवार को सीवान में 3 लोगों की मौत हो गई। सीवान में 14 अक्टूबर से मौत का सिलसिला शुरू हुआ है। सारण में जिनकी मौत हुई है, उन सभी ने मंगलवार को शराब खरीदकर पी थी।
45 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है। बताया जा रहा है कि सीवान में 5, सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। सीवान सदर अस्पताल में 34, जबकि छपरा में 1 भर्ती हैं। सारण से 10 लोगों को पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कई लोगों ने 13 अक्टूबर को सीवान के भगवानपुर हाट में लगे मेले में बिक रही पाउच वाली शराब पी थी। वहीं एक सप्लायर ने शराब की होम डिलीवरी भी की थी। सीवान में 17 लोगों का पोस्टमॉर्टम हुआ है।
यह भी पता चला है कि सीवान में मंगलवार देर रात भी शराब से मौत हुई थी। कुछ लोगों का अंतिम संस्कार परिजन ने चुपके से कर दिया। बिहार पुलिस की शराब निषेध इकाई की SIT एएसपी संजय झा की अगुआई में मामले की जांच के लिए मौके पर गई है।