बदायूँ लोकसभा से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने मंच से बीजेपी पर क्या तंज कसा आये जानते हैं?
शनिवार को गुन्नौर के गांव कैल पहुंचे बदायूं लोकसभा के सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार में केवल चंद पूंजीपतियों का कर्ज माफ हो सकता है, गरीब का नहीं। कहा कि ये बहुत झूठी सरकार है। कोई भी कार्य जनता के हित में नहीं किया। कहा कि अब हम आ गए हैं। मैं अब जनता का ध्यान रखूंगा। उन्होंने यह बातें एक सभा के दौरान कहीं।शनिवार को आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यादव का टिकट कटा नहीं है। हमें इसलिए भेजा गया है कि पिछली बार धर्मेंद्र यादव को गलत तरीके से हराया गया इस बार इसे सही किया जाए। इस मौके पर सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व विधायक राजेश यादव, जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव अपने पुत्र आदित्य यादव के साथ शनिवार की सुबह हरि बाबा धाम पर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कहा कि हरि बाबा से मेरा शुरू से लगाव रहा है। रजपुरा, रसूलपुर, बहट, केसरपुर में लोगों से मिले। यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सच नहीं बोलती है। सपा सरकार में सैकड़ो पुल बनवाए गए।
आप हमारा समर्थन करें हम आने वाले समय में यूपी के कायाकल्प बदल देंगे।