इंग्लैंड से हार के बाद बड़ा बदलाव, ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाला बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल, केएल राहुल और जडेजा बाहर
नई दिल्ली. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद हर तरफ उसकी आलोचना हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर भी सामने आई है. हैदराबाद टेस्ट में हार मिलने के बाद भारत के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इसकी वजह से चयनकर्ताओं को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव करना पड़ा है. घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले बैटर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. मेहमान टीम ने आखिरी दो दिन के खेल में पलटवार करते हुए भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. पहली पारी में 246 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने 190 रन की बढ़त बनाई थी. दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन की पारी खेलते हुए टीम को मैच में आगे कर दिया. 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम डेब्यू कर रहे टॉम हार्टली के दूसरी पारी में झटके 7 विकेट की वजह से महज 202 रन बना पाई.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद हर तरफ उसकी आलोचना हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर भी सामने आई है. हैदराबाद टेस्ट में हार मिलने के बाद भारत के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इसकी वजह से चयनकर्ताओं को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव करना पड़ा है. घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले बैटर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. मेहमान टीम ने आखिरी दो दिन के खेल में पलटवार करते हुए भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. पहली पारी में 246 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने 190 रन की बढ़त बनाई थी. दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन की पारी खेलते हुए टीम को मैच में आगे कर दिया. 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम डेब्यू कर रहे टॉम हार्टली के दूसरी पारी में झटके 7 विकेट की वजह से महज 202 रन बना पाई.