Google I/O 2024: Android 15 में नया फीचर, अब बंद हुए फोन का भी कर सकेंगे ट्रैक!
गूगल का फाइंड माय फोन स्मार्टफोन को सर्च करने का फीचर देता है, लेकिन अगर स्मार्टफोन स्विच ऑफ हो जाए, तब क्या करेंगे? ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए गूगल नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से स्विच ऑफ स्मार्टफोन की लोकेशन भी सर्च कर सकेंगे। यह अपडेट अपकमिंग Android 15 के साथ आएगा। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली। गूगल ने हाल ही में अपने इस साल होने वाले एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस Google I/O 2024 की तारीख का ऐलान किया। हर साल की तरह इस साल भी गूगल नए Android वर्जन से पर्दा उठाएगा, जिसका नाम Android 15 होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेट के बाद यूजर्स मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी उसे ट्रैक कर सकेंगे।
Android फोन में आने वाले फाइंड माय डिवाइस सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, अब गूगल नया फाइंडिंग API भी लॉन्च कर सकता है, जो डिवाइस के डिसकनेक्ट होने के बाद भी उस प्रोडक्ट की सर्चिंग में मदद करेगा।
फाइंड माय डिवाइस की अपनी सीमाएं
मौजूदा समय में फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क सिर्फ एक्टिव Android और Wear OS डिवाइस को ही ट्रैक कर सकता है। हालांकि आने वाले समय में इसको बेहतर किया जाएगा और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर डिवाइस खोज सकेगे। अगर यह फीचर आ जाता है, तो यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित होगा। अपकमिंग फीचर के लिए स्पेशल हार्डवेयर की जरूरत होगी, जो ब्लूटूथ कंट्रोलर को पावर देगी। खासतौर से जब, वह डिवाइस स्विच ऑफ हो जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन में एक छोटी सी रिजर्व बैटरी को रखा जा सकता, जो इस फीचर के लिए काम करेगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर सबसे पहले Google Pixel 9 सीरीज के लिए पेश किया जाएगा, जो इस साल लॉन्च होगा। इसके बाद इस फीचर का विस्तार होगा और उसके बाद यह Pixel 8 में भी काम कर सकता है।