काशी बनी पर्यटन का हॉटस्पॉट, पीएम मोदी के नेतृत्व में धार्मिक और सांस्कृतिक कायाकल्प
बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी आज विश्व के पर्यटन मानचित्र पर धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आभा के साथ सुशोभित हो रही है।
नई काशी के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धर्मनगरी का पूरी तरह कायाकल्प हो चुका है।
₹963 करोड़ से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण, ₹97 करोड़ से पंचकोशी सड़क का चौड़ीकरण, करोड़ों की लागत से हुए घाटों के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण कार्य, धर्मस्थलों के जीर्णोद्धार समेत पर्यटन विकास हेतु हुए विभिन्न कार्यों ने बड़ी संख्या में पर्यटकों को काशी की ओर आकर्षित किया है।
प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से काशी आज देश भर में पर्यटकों का ‘फेवरेट टूरिज्म डेस्टिनेशन’ बन चुकी है।