बाल श्रम नहीं करवाने के लिए बालोतरा में श्रम विभाग का सख्त एक्शन
बाल श्रम के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान बाल श्रम नहीं करवाने हेतु भरवाए गए वचन पत्र
बालोतरा, 28 जून।
जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए श्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के आदेशानुसार बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव व पुर्नवास अभियान के तहत जिले भर में व्यापक रूप से सर्वे एवं बाल श्रमिको को मुक्त करवाने की कार्यवाही की जा रही है.
सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढवीर ने बताया कि विभाग द्वारा 27 व 28 जून को बालोतरा शहर के रेलवें स्टेशन, मैन बाजार, पूराना बस स्टेण्ड एवं नयापूरा आदि स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं पर सर्वे किए एवं 50 से अधिक नियोजकों को बालश्रम नहीं करवाने के संबंध में वचन पत्र भरवाकर पाबन्द किया.
गढ़वीर ने बताया कि बाल श्रम करवाना अथवा अपने संस्थानो में बालको कों नियोजित करना गैर कानूनी है। यदि कोई नियोजक/संस्थान ऐसा करता पाया जाता तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
अभियान के प्रथम चरण में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाकर संस्थान मालिकों को बाल श्रम कानूनों की जानकारी दी जा रही एवं बालश्रम नहीं करवाने के संबंध में वचन पत्र भरवाए जा रहे है.
श्रम विभाग ने जिले की जनता से भी अपील की है कि बाल श्रम के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर जिले को बाल श्रम से मुक्त करवाने में सहयोग करें.