गाने की लॉन्चिंग पार्टी में धड़ल्ले से चल रहा था शराब और हुक्का, पुलिस ने 13 को दबोचा

club

नोएडा में एक फार्म हाउस (farm house) पर अवैध रूप से शराब हुक्का पार्टी और मुजरा चल रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छापा मारा तो मौके से दो महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान मौके से हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू व शराब की बोतलें मिली हैं नोएडा में एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात सेक्टर 135 में एक फार्म हाउस (farm house) पर छापा मारा.

इस दौरान वहां अवैध रूप से शराब और हुक्का पार्टी (hookah party) चल रही थी. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है. एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को मौके से हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू व शराब की बोतलें मिली हैं.दरअसल, थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 135 में यमुना खादर में बने एक फार्म हाउस राजमहल में कुछ लोग अवैध रूप से शराब पार्टी और मुजरा करवा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारा. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फार्म हाउस पर शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया, ये सभी लोग शराब पार्टी में शामिल थे. एक आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि पार्टी एक गाने की लॉन्चिंग को लेकर हो रही थी. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब और हुक्का बरामद किया है.

पार्टी के लिए फार्म हाउस के मालिक ने परमिशन नहीं ली थी. पुलिस उसी आधार पर कार्रवाई में जुटी है.नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी कि अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी की गई. आयोजकों ने बताया कि यह पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए की जा रही थी, लेकिन जांच के दौरान हमें काफी अनियमितताएं मिलीं. मौके से 13 लोगों को को हिरासत में लिया गया है. जांच के दौरान यहां से विभिन्न प्रकार के 7 हुक्के, नशीले फ्लेवर की 11 डिब्बे तंबाकू, शराब की बोतल, 6 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का बरामद हुई हैं. फार्म हाउस के मालिक ने पार्टी के लिए परमिशन नहीं ली थी. न ही पार्टी का कोई आवेदन दिया था. यह पार्टी अवैध रूप से चल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *