नीतीश का जादू या लालू का चालाकी? मांझी ने उठाए बड़े सवाल, क्या है इस नए मोर्चे का सच?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर अपने बयान के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने लालू पर बोलते-बोलते नीतीश पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने बाहुबली वाले दांव पर कहा कि लालू ने जिसको टिकट दिया वो आश्चर्य की बात नहीं है ऐसा ही नीतीश भी कर चुके हैं। मैं सिर्फ लालू यादव को दोष नहीं दूंगामुंगेर लोकसभा सीट से लालू यादव की पार्टी ने कुख्यात डॉन की पत्नी कुमारी अनिता को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अनिता को अपने पति अशोक महतो के कारण टिकट मिली है। अशोक महतो को लालू यादव ने ही शादी के लिए कहा था और उसने खरमास के महीने में ही शादी रचा ली और अपनी पत्नी को टिकट भी दिला दिया।अब इसी पर जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया आई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू पर निशाना साधते वक्त नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। मांझी ने कहा कि लालू यादव जी का एक पुराना इतिहास रहा है। शहाबुद्दीन को उन्होंने ही टिकट दिया था, तो उसी प्रकार से अभी टिकट दिया गया है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

मांझी ने आगे कहा कि टिकट देने के पीछे उनकी (लालू यादव) बहुत सारी मंशा हैं, उन मंशाओं को क्लियर नहीं किया जा सकता है, लेकिन जम्हूरियत का यही साइड इफेक्ट है। ये लोग काम और जन सेवा पर कम ध्यान देते हैं।

उन्होंने कहा कि वैसे ये तो परंपरा भी है। जब कविता सिंह आईं थी तो उन्होंने भी पितृपक्ष में शादी की थी। उनके पति भी इसी नेचर के थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि जब तुम शादी कर लोगे तो हम तुमको टिकट नहीं देंगे, लेकिन तुम्हारी पत्नी को दे देंगे। इसके बाद उन्होंने टिकट दिया और वो सांसद भी बनीं। इसके लिए हम सिर्फ लालू को दोष नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *