बस्ती हाईवे पर अब स्पीड लिमिट का कड़ा नियम: क्या आप तैयार हैं?
बस्ती हाईवे पर अब ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों की खैर नहीं
2 दिसम्बर, 2024 | बस्ती, यूपी
ओवर स्पीड पर नकेल कसने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस की टीम हाईवे पर भी नजर आएगी।
सोमवार को टीम ने स्पीड रडार लेजर डिवाइस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पांच वाहनों का चालान किया है।
पुराने जमाने का कैमरा नुमा स्पीड रडार लेजर डिवाइस को लेकर जब टीएसआई अवधेश तिवारी अपनी टीम के साथ हाईवे पर पहुंचे तो पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि अखिर यह कौन सा यंत्र है, लेकिन बाद में जब पता चला कि यह स्पीड चेक करने का यंत्र है, तो लोग अलर्ट हो गए।
चेकिंग स्थल से गुजरने वाले राहगीर दूसरे राहगीरों के बताने लगे कि स्पीड कंट्रोल में कर गाड़ी चलाएं क्योंकि आगे चेकिंग हो रही है।
टीएसआई अवधेश तिवारी ने कहा कि सुरक्षित यात्रा में वाहनों की स्पीड लिमिट जरूरी है। तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर चालक गाड़ी से कंट्रोल खो देता है, जिसके चलते दुर्घटना हो जाती है, इसी को कम करने के लिए ओवर स्पीड के खिलाफ अभियान चलाया गया है।
इसके तहत पांच वाहनों का चालान किया गया है। डिवाइस के बारे में बताते हैं कि इससे निकले वाले लेजर को हम वाहन के नंबर प्लेट पर फोकस करते हैं, जिससे स्पीड और वाहन स्वामी का नाम आदि पता चला जाता है, इसी से हम ओवर स्पीड वाहनों का चालान करते हैं।