दलबदल कानून के तहत सपा विधायक मनोज पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी?

manoj_pandey

समाजवादी पार्टी के विधायक रहे मनोज पांडेय बीते दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली. लेकिन अब सपा भी उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी कर रही है.

सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले मनोज पांडेय की अब विधायक की सदस्यता जा सकता है. दलबदल कानून के तहत सपा अब मनोज पांडेय के खिलाफ कार्रवाई कर विधायकी खत्म कराने की तैयारी कर रही है. बीते दिनों सपा प्रमुख ने उनका नाम लिए बगैर जुबानी हमला किया था. अखिलेश यादव ने जुबानी हमला करते हुए उन्हें धोखेबाज बताया था. इसके बाद उनके नाराजगी की बात सार्वजनिक हो चुकी है.

मनोज पांडेय लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं और वह रायबरेली की ऊंचाहार सीट से तीसरी बार विधायक हैं. मनोज पांडेय बीते दिनों रायबरेली के दौलतपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तब उन्होंने बीजेपी का पटका पहनाकर मनोज पांडेय को बीजेपी में शामिल कराया था. बीते राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोज पांडेय ने बीजेपी का समर्थन किया था. तब उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. हालांकि उसके बाद से वह पर्दे के पीछे से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब बीजेपी में उनके शामिल होने के बाद विधायक की नैतिकता पर सवाल उठ रहा है.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मनोज पांडेय को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देकर ही बीजेपी में शामिल होना चाहिए था. लेकिन अब अखिलेश यादव खुद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि अब मनोज पांडेय खुले मंच से बीजेपी के चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *