प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से करेंगे दावेदारी, आइये समझते है वाराणसी सीट का चुनावी समीकरण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट पर अब तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चूका है। 7 बार यहां कांग्रेस को जीत मिली और 7 बार ही भारतीय जनता पार्टी जीती है। ये सीट कुर्मी जाति बाहुल्य है, जो किसी भी दल की जीत में मुख्य भूमिका निभाता है। इसके साथ ही ब्राह्मण, भूमिहार, वैश्य, और मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक भूमिका में रहते हैं।
साल 2014 में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे, और दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के अजय राय तीसरे और बसपा चौथे नंबर पर रही। पीएम मोदी को इस चुनाव में 32.89 फ़ीसदी वोट मिले, जबकि केजरीवाल को सिर्फ 11.85 फ़ीसद वोट मिले।
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से भी कहीं ज़्यादा 6,74,664 वोट मिले, और वोट फीसद 63.6% रहा था। सपा की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही, उन्हें कुल 1,95,159 वोट मिले थे और वोट 18.4% रहा। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राय रहे, उन्हें 14.38% वोट के साथ कुल 1,52,548 मत मिले।
2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से किसको जीत मिल सकती है, यह अभी तक बताया नहीं जा सकता है।