राजा भैया का इंटरव्यू: यूपी की 80 सीटों पर कांटे की टक्कर, बीजेपी की बढ़ी चिंता?
यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा दावा किया है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये फैसला अपने समर्थकों की मांग के बाद लिया है.
अब राजा भैया ने एक इंटरव्यू में यह कहकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है कि उत्तर प्रदेश में कई सीटें फंसी हुई हैं. दरअसल, भारतटाइम्स 99 को दिए इंटरव्यू में जब कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा, “चुनाव के रिजल्ट क्या आएंगे ये तो नहीं पता. पर इस चुनाव में मैं ये देख पा रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर लड़ाई है.”
उन्होंने कहा कि फिलहाल, कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर स्थानीय जनता के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस पर राजा भैया ने कहा कि मामला एक तरफा नहीं लग रहा है. हांलाकि, इंटरव्यू के दौरान राजा भैया ने उन सीटों के नाम नहीं बताए.
पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने के बावजूद राजा भैया ने इस इंटरव्यू में जो बातें कही हैं वह बीजेपी की नींद उड़ाने वाली हैं. राजा भैया का इशारा इसी ओर था कि बीजेपी ने कई जगह ऐसे प्रत्याशी उतार दिए हैं, जो उसका नुकसान करा सकते हैं. अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बारे में राजा भैया ने कहा कि कुछ तल्खियां आ गई थीं लेकिन समय के साथ अब वे दूर हो गई हैं.