राकेश टिकैत का कंगना रनौत पर बयान, “13 महीने तक किसानों की बेइज्जती की गई, जांच होनी चाहिए”
नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को सीआइएसएफ की सिपाही कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कुलविंदर को गुस्सा क्यों आया? इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए जिससे किसी के माता-पिता का अपमान हो।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुई इस घटना को लेकर शुक्रवार को राकेश टिकैत ने हाथरस में यह बयान दिया। उनके बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गया। राकेश टिकैत का कहना है कि जब दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा था तो कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान सौ-सौ रुपये लेकर बैठते हैं, उसी वजह से वह लड़की (कुलविंदर कौर) आहत थी। आज पूरा पंजाब उस लड़की के साथ खड़ा है, हम भी उसके साथ हैं। जितनी उससे गलती हुई, उतनी धारा लगा दो, लेकिन निलंबित करना और नौकरी से बर्खास्त करना ठीक नहीं है।
इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसे हादसे क्यों हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देश में लगता है, जो फौज में हैं वह भी अपने परिवार से ही हैं। 13 महीने तक किसानों की बेइज्जती की गई। पंजाब के किसानों को खालिस्तानी और खालिस्तान समर्थक कहा गया। यदि किसी के मां बाप के बारे में इस तरह की बात करोगे, तो गुस्सा आएगा। ये गुस्सा क्यों आया, उसकी भी जांच होनी चाहिए। उसके बाद ही अंतिम निर्णय लेना चाहिए।