खुलेगा राज: सपा विधायक की रहस्यमय बातें, मुलायम सिंह के बारे में किये गए बड़े खुलासे!
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मुलायम सिंह यादव के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं?
यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रही अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल के सुर अब बदलते दिख रहे हैं. पल्लवी पटेल ने हाल में मुलायम सिंह यादव को लेकर ऐसी बात कही, जिसके बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया. पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल कमेरावादी के 29वें स्थापना दिवस पर हमने नारा दिया था- ‘मिले मुलायम-सोनेलाल’, और ये सिर्फ दो व्यक्तियों का नाम नहीं है. दो दलों का नाम नहीं है ये दो विचारधारा का नाम है.
पल्लवी पटेल ने आगे कहा, ‘अगर इस विचारधारा को ऊपर से लेकर जमीन तक और जमीन से लेकर ऊपर तक उतारने का वास्तविक रूप से काम हमने कर दिया तो विश्वास मानिए कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने का जो नारा पीडीए का है उस नारे को स्थापित कर पाएंगे और सत्ता बदल पाएंगे’. राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल की समाजवादी पार्टी से नाराजगी खुलकर सामने आ गई थी. उन्होंने जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया है. यही नहीं राज्यसभा के लिए वोटिंग के दिन भी उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बहस हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी पल्लवी पटेल ने सपा के रामजीलाल सुमन के पक्ष में वोट किया था. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तल्खी कुछ कम हुई.