भारत में जिंक की मौजूदा मांग 800-1000 टन प्रति वर्ष
इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के वैश्विक निदेशक मार्टिन वान लियूवेन ने कहा, ‘‘मुझे अगले पांच से 10 साल में जिंक के लिए मांग दोगुनी होने की उम्मीद है…हम अतिरिक्त स्टील कैपेसिटी में भारी निवेश देख रहे हैं.”स्टील सहित बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारी निवेश से अगले पांच से 10 साल में देश में जिंक की मांग…