प्रयागराज के हाई-क्लास अपार्टमेंट में 1 करोड़ की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना
प्रयागराज का एक हाई-क्लास अपार्टमेंट रविवार (2 दिसंबर) को चोरी का शिकार बन गया। अपार्टमेंट के निवासी सुरक्षा से बेफिक्र होकर शादी और पार्टी में गए हुए थे, जिसकी जानकारी किसी तरह बदमाशों को मिल गई। उन्होंने पूरी योजना बनाई और फिर अपार्टमेंट के पीछे की दीवार काट कर अंदर घुस गए।
5 बदमाशों ने अपार्टमेंट के 7 फ्लैटों के ताले तोड़कर करीब 1 करोड़ रुपये की चोरी की। लूटे गए सामान में कैश और ज्वेलरी शामिल हैं।
यह चोरी अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि 5 बदमाश चेहरा ढंके हुए धीरे-धीरे और दबे पांव फ्लैट्स में घुस रहे हैं। वे लगातार CCTV से बचने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने पेशेवर तरीके से योजना बनाई थी।
मंगलवार को जब घर के मालिक शादी से लौटे, तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी और पुलिस की दो टीमें, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह मामला यमुनापार के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से अपार्टमेंट के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं।