बीएसए और आगरा में विद्यालयों का समय समायोजन: गर्मी की बढ़ती चिंताओं के बीच शिक्षकों में असमंजस
यूपी के परिषदीय विद्यालय शनिवार के बाद सोमवार को पुराने समय पर ही संचालित होंगे। यह आदेश निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने यह आदेश जारी किया है। जिसके बाद असमंजस की स्थिति में शिक्षक हैं। उनका कहना है कि क्या गर्मी एक ही दिन के लिए पड़ेगी। आदेश किसी की समझ से बाहर है। यूपी में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।मेरठ में बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि 27 अप्रैल को जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 से सुबह 11.30 बजे तक हुआ। 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा। जबकि 29 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक सुबह सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल 7:30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय विद्यालय 28 अप्रैल तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं 29 अप्रैल से इसे दोपहर 1:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। आदेश के जारी होने के बाद शिक्षक असमंजस में हैं कि इस आदेश का औचित्य क्या है?सिक शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने कक्षा एक आठवीं तक के समस्त विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है। 29 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक स्कूल सुबह साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक संचालित किए जाएंगे। कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी थी, उनके लिए 27 अप्रैल का अवकाश स्वीकृत किया गया है। अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारियों को स्कूल में कार्य करना होगा। बीएलओ का भी अवकाश रहेगा।