वृषिण पटेल का तेजस्वी यादव पर हमला: ‘जदयू में जाने की बात, बेनकाब हुए सामाजिक समीकरण के दावेदार’
पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि इस लोकसभा में तेजस्वी यादव को खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उसने (तेजस्वी यादव) कांटा बोने का काम किया है तो वह कांटा जरूर चुभेगा। सामाजिक समीकरण की बात करने वाले लोग अब बेनकाब हो चुके हैं। इन्हीं सब से जब पीड़ा हुई तो आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।वृषिण पटेल ने कहा कि इस लोकसभा में तेजस्वी यादव को इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उसने तेजस्वी यादव कांटा बोने का काम किया है तो वह कांटा जरूर चुभेगा। सामाजिक समीकरण की बात करने वाले लोग अब बेनकाब हो चुके हैं। इन्हीं सब से जब पीड़ा हुई तो आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि अब इस लड़ाई में अपने समर्थकों का राय ले रहा हूं। समर्थकों के सुझाव पर उन्होंने फिर से जदयू में जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार बने जो देश के लिए अच्छा सोचे। जो लोग एक पार्टी के विरुद्ध संविधान समाप्त करने का डर दिखा रहे हैं, वही लोग इमरजेंसी लगाने वालों के साथ अभी अपना गठबंधन बना कर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिसको वैशाली से टिकट दिया गया है, उसकी वजह से मेरा टिकट कटा। वह किस तरह के लोग हैं सभी लोग वाकिफ है। जिसको आरजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, वह दलित के बारे में क्या राय रखते हैं, उनके बयान से ही पता चलता है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जितनी शानदार तरीके से सरकार चलाई है, वैसे शायद ही कोई मुख्यमंत्री चला पाएगा। उन्होंने कहा कि समता पार्टी गठन के समय मैं भी जॉर्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार के साथ था।उन्होंने कहा कि दलितों का सम्मान करते हुए जीतन राम मांझी का साथ इसलिए दिया था कि कोई हमारी पार्टी पर उंगली नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि हमने समता पार्टी को खून पसीने से सींचा है। अगर समर्थकों की राय हो तो आज भी हम घर वापसी को तैयार हैं। इस बात का समर्थन उनके समर्थकों ने ताली बजाकर किया।